दोस्तों जैसा कि मैं जानता हूं जब Students 10th और 12th क्वालीफाई करते हैं तब वह सोचते हैं कि हमें जल्दी से जल्दी आसानी से कोई जॉब मिल जाए तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा आप यूट्यूब पर जाकर सर्च करते हो की जॉब कैसे मिलेगा और वहां पर आपको बहुत सारे Applications के बारे में बताया जाता है जिसमें आपको यह बोला जाएगा कि इस एप्लीकेशन की मदद से आप सरकारी जॉब पा सकते हैं तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा सरकारी जॉब डिपार्टमेंट किसी भी एप्लीकेशन को जॉब देने का एग्रीमेंट साइन नहीं करती है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आपको कोई बोलता है कि इस एप्लीकेशन में आपको सरकारी जॉब मिल जाएगा तो वह आपके साथ फ्रॉड करने वाला है ।
चलिए मैं आपको बताता हूं यह आपको किस तरीके से लूटने का काम करते हैं :-
वह आपको बोलेगा की जॉब के लिए एप्लीकेशन फीस आपको हजार लगेगा फिर आपको बोलेगा कि आपका टेस्ट लिया जाएगा वह बंदा करेगा क्या गूगल ड्राइव पर एक Form Create करके आपको भेज देगा अब आपको उसका आंसर देना है आंसर तो आप गूगल पर भी सर्च करके भी आप दे सकते हैं फिर आप जब उसका आंसर सबमिट करने के बाद आपको वह बोलेगा कि आप Selection हो चुके हो आपको जॉइनिंग करने के लिए कुछ फीस भरना पड़ेगा उसके बाद आपको वह पांच हजार का Demand करेगा फिर आप 5 हजार रुपए जब pay कर देते हैं तो आपको बोलेगा कि आपका जॉब फिक्स हो चुका है आपको जॉब लेटर के लिए फिर से 5 हजार रूपए Pay करना पड़ेगा ऐसे ऐसे करके आपके बैंक अकाउंट से पैसे खाली करता रहेगा और जब वह आपको पूरी तरीके से लूट लेगा फिर वह अपना फोन स्विच ऑफ करेगा आपको ब्लॉक करेगा और ऐसे ऐसे करके आपके साथ Scam कर लेगा ।
चलिए मैं आपको बताता हूं कुछ Youtuber उसको क्यों प्रमोट करते हैं :-
यह App वाले करते क्या है ki किसी भी यूट्यूब को 10 से 20 हजार रूपए ऑफर करते हैं और अपनी एप्लीकेशन को प्रमोट करवाते हैं फिर बोलता है कि आप अपने स्टूडेंट को बोलिए कि इस एप्लीकेशन पर आकर जॉब के लिए अप्लाई करें तो दोस्तों जैसा कि आप समझिए उन्होंने 10 हजार इन्वेस्ट किया और यूट्यूब बने उस ऐप को प्रमोट किया देखने वालों की संख्या 30,000 है अगर मान लीजिए कि 10,000 स्टूडेंट ने भी उस ऐप पर जाकर अप्लाई किया तो वह स्टूडेंट से कितना रुपए का sca m करेगा।
मैं सभी स्टूडेंट से इतना गुजारिश करना चाहूंगा कि किसी भी ऐप के चक्कर में ना रहे सरकारी जॉब आपको सरकारी जॉब का एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद ट्रेनिंग करने के बाद ही आपको मिलता है ऐसे फ्रॉड आप के चक्कर में सरकारी जॉब के लिए पैसा इन्वेस्ट नहीं करना है।