Get AdSense Ads Approve On Blogger
गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए हमें पांच बातों का ध्यान रखना पड़ता है अगर हम उन पांचों रूल्स को सही तरीके से फॉलो करते हैं तो हमारे ब्लॉगर के वेबसाइट पर बहुत ही आसानी से 12 से 13 दिन के रिव्यु में अप्रूवल मिल जाता है तो चलिए जानते हैं वह पांच कौन सी बातें हैं जिसका हमें ध्यान रखना है और अपने वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा।
1. सबसे पहले वेबसाइट बनाने के बाद हमें 5 पेजेस अपने वेबसाइट में ऐड करना होगा उदाहरण में About Us, Contact Us, Disclaimer, Privacy Policy, Terms & Condition इन पाचों पेजेस को बनाने के बाद आपको अपने वेबसाइट के मेनू बार में और वेबसाइट के Footer मैं सही तरीके से ऐड करना होगा और सारे पेजेस रूल्स के अनुसार होना चाहिए क्योंकि जब आपका वेबसाइट रिव्यु में जाता है तो आपके वेबसाइट मैं यह सारी चीजें चेक की जाती है।
2. आपकी वेबसाइट पर मिनिमम 50 पोस्ट होना बहुत ही आवश्यक है और जितने भी पोस्ट आप लिखोगे वह खुद से लिखा हुआ होना चाहिए क्योंकि अगर आप दूसरों का कॉपी पेस्ट करते हैं तो वह वेबसाइट के रिव्यु के टाइम सारा कुछ एनालाइज हो जाता है।
3. आपको हर एक पोस्ट मिनिमम 300 से 350 (Words) शब्दों का होना चाहिए क्योंकि अगर आप 300 शब्दों से ऊपर का पोस्ट लिखते हैं तो वह गूगल रैंक के लिए बहुत ही लाभदायक होता है और रिव्यू में बहुत ही आसानी से वेबसाइट पर एड्स अप्रूवल मिल जाता है।
4. आपके वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्राफिक होना बहुत ही आवश्यक है आप ऑर्गेनिक ट्रैफिक कैसे जनरेट करेंगे मैं आपको बताता हूं जैसे कि आप बहुत सारे सोशल मीडिया हैंडल यूज़ करते हैं आप जो भी पोस्ट लिखोगे उसको अपने सोशल अकाउंट पर जाकर Link पेस्ट कर देना इससे होता क्या है ki आपका बैक लिंक ग्रेट हो जाता है और आपका पोस्ट गूगल में रैंक होता जिसके कारण हमारे वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्राफिक आता है और हमें ऐडसेंस का अप्रूवल तो मिलता ही है और साथ में अच्छे खासे ट्राफिक मिलते हैं जिसके बाद Earning अच्छी खासी हो जाती है।
5. अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले अपने गूगल सर्च कंसोल अकाउंट में जाकर चेक करें कि आपकी वेबसाइट में कोई Error तो नहीं है अगर Error है तो उसे फिक्स कीजिए और अगर बहुत ज्यादा Error है तो उसको फिक्स कीजिए अगर कम Error है तो उतना तो चल जाता है लेकिन ज्यादा Error होने पर आप पहले उसको फिक्स कीजिए उसके बाद अपने वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कीजिए।
इन पांचों Steps को आप सही तरीके से फॉलो कीजिए और आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कीजिए मैं आपको गारंटी के साथ बोलता हूं कि आपके वेबसाइट पर वन वीक के अंदर ही अप्रूवल बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।