Remove m=1 On Blogger
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि Blogger मैं अगर आप अपनी साइट को मोबाइल में ओपन करते हैं तो m=1 आपको देखने को मिलता है अगर आप m=1 को हटाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और जैसा जैसा बताया गया वैसे वैसे सेटअप करके आप इस m=1 को हटा सकते हैं इसके लिए आपको हम Html Code देंगे आपको इस Html Code को अपने ब्लॉगर के Theme मैं जाकर पेस्ट कर देना है पेस्ट करके सेव कर देने के बाद आपके ब्लॉगर से m=1 हट जाएगा, Full Explained Video :- Click Here.
How To Paste m=1 Html Code On Blogger
सबसे पहले आपको 3 लाइन पर क्लिक करना उसके बाद आपको काफी सारे ऑप्शन आ जाएंगे उसके बाद Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Customize वाला बटन दिखेगा बटन के साइड में एरो वाला ऑप्शन आपको दिखेगा Arrow वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Edit Html wala ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के आपके Theme का पूरा Html आपको देखने को मिलेगा आपको सबसे नीचे चले जाना और </body> यह ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा उसके ऊपर एक Space ले लेना है और वहां पर इस पोस्ट में जो html code दिया गया है उस कोड को यहां पर पेस्ट कर देना पेस्ट कर देने के बाद सेव कर देना है जैसे ही Save हो जाएगा 1 से 2 मिनट के बाद आपको अपने साइट को दोबारा ओपन करना है आप देखेंगे कि आपके Blogger वेबसाइट से m=1 हट जाएगा।
Benefit Of removed m=1 From Websitem=1 Fixer Html Code |
---|
Download |
m=1 हटाने से Blogger वेबसाइट पर बहुत ज्यादा फायदे होते हैं सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि आपका पोस्ट अच्छे तरीके से Rank करता है और m=1 इसको हटाने से वेबसाइट में बहुत सारे Error फिक्स होते हैं अगर आप को m=1 रखते हैं तो आपके वेबसाइट को प्रोफेशनल नहीं माना जाता है। m=1 को हटाने से आपका वेबसाइट का SEO बहुत अच्छे तरीके से काम करता है। m=1 को रिमूव करने पर आपको Google search console मैं page with redirect का Error कभी देखने को नहीं मिलेगा जैसा कि आपको पता ही होगा अगर आपके Google Search Console में किसी भी टाइप का Error रहता है तो जब तक आप उस Error को फिक्स नहीं करते हैं तब तक आपके वेबसाइट पर AdSense का अप्रूवल नहीं मिलता है।
https://itjobsupdatea.blogspot.com/ Thank you for valueble information
ReplyDelete