Remove Not Found (404) On Blogger
दोस्तों अगर आप ब्लॉगर की जर्नी में हो तो आपको इन परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा आज हम इसका Solution लेकर आ चुके हैं हम आपको बताएंगे कि जब आपके side में यह Error आता है तो आप इसे कैसे फिक्स करेंगे जैसा कि आप सभी को पता है यह Error को हम Google Search Console के द्वारा देख पाते हैं कि हमारे साइड में यह Error आया है तो चलिए जानते हैं इसे फिक्स कैसे करना है इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा और जो भी स्टेप बताया गया है उसे वन बाय वन फॉलो कीजिएगा और मैं आपको गारंटी देता हूं कि वन Week के अंदर आपका यह Error फिक्स हो जाएगा, Full Video Explained :- Click Here.
How To Fix Not Found (404) Google Search Console
जब आप Not Found (404) पर क्लिक कीजिएगा तब आपको वह Links देखने को मिलेगा जिसके कारण यह Error आया है अब आपको करना क्या है किसी एक लिंक को कॉपी करना है कॉपी करने के बाद आपको गूगल सर्च कंसोल में Three Line वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको Indexing वाले Option मैं Removals का option देखने को मिलेगा Removals पर क्लिक करने के बाद New Request वाला ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको Enter Url वाले ऑप्शन में उस लिंक को Paste कर देना जिस लिंक के कारण आपका यह Error आया है आपको सभी लिंक को वन बाय वन कॉपी करके रिमूवल वाले ऑप्शन में जाकर रिक्वेस्ट लगा देना है जैसे ही सारे लिंक को आप रिमूवल वाले ऑप्शन में डाल दोगे उसके बाद फिर से Not Found (404) वाले ऑप्शन में Start Validation पर क्लिक कर देना है उसके बाद जितने भी लिंक आपका प्रॉब्लम कर रहा था वह सारा लिंक google के द्वारा हट जाएगा और फिर आपके साइड से Not Found (404) हट जाएगा।
Validation Fix Timing For Not Found (404)
Not Found (404) Error को फिक्स होने में ज्यादा से ज्यादा 1 से 2 हफ्ते का टाइम लगता है जैसे ही यह Error हो जाएगा आपको ईमेल आ जाएगा कि आपका Error फिक्स हो चुका है हमारे पास एक और तरीका है जिसके द्वारा हम 404 को फिक्स कर सकते हैं वह तरीका आपको इसी वेबसाइट पर दूसरे पोस्ट में देखने को मिलेगा। दूसरा सॉल्यूशन देखने के लिए (Click Here) यहां क्लिक करें।