Bihar Police Daroga Bharti 2023
Bihar Police में दारोगा के 1275 post पर नियुक्ति को लेकर जल्द Advertisement निकाले जाने के आसार हैं। यह मामला पिछले 5 months से रोस्टर क्लियरेंस में फंसा हुआ था। मगर takniki बाधाओं को दूर करते हुए. इस month रोस्टर clear होने की उम्मीद है। इसके साथ ही october माह में Advertisement प्रकाशित करते हुए November- December में Exam लिये जाने की संभावना जतायी जा रही है। बिहार पुलिस के ADG मुख्यालय JS Gangadhar ने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है।
Police के सूत्रों के मुताबिक Daroga बहाली को लेकर पहले तैयार किये गये Rostar में दिव्यांगों को आरक्षण का व्यवस्था किया गया था। लेकिन, police बहाली में इसका व्यवस्था नहीं होने की वजह से rostar को संशोधित करते हुए दिव्यांगों के लिए अलग से स्टेनो ASI पद का सृजन करते हुए BAHALI निकालने पर विचार किया जा रहा है। Rostar क्लियरेंस के बाद इसे Bihar police अवर सेवा आयोग जल्द ही 3280 और Police कर्मियों को वरीय (High Level) पदों का प्रभार देने का सिलसिला जारी है।
Bihar Police Bharti 2023
Bihar police ने एक बार फिर 1168 योग्य Daroga (अवर निरीक्षक) को निरीक्षक (Inspector) Pad का प्रभार दिया है। अलग-अलग Date में अब तक Bihar police के कुल 7132 officers को High Level par प्रभार दिया जा चुका है। जल्द ही 3280 और police कर्मियों को post upgrade दिया जाएगा।
200 Inspector जल्द ही बनेंगे DSP
1168 Daroga को Inspector की जिम्मेवारी दी गई है। जल्द ही 200 inspector को DSP की जिम्मेवारी दी जाएगी। BIHAR POLICE ने इसका प्रस्ताव गृह विभाग को Bhej दिया है। ADG ने कहा कि कुछ और Police Officer को उच्चतर प्रभार दिया जाना है जिसका Process चल रहा है।
400 Sipahi को ASI की responsibility देने का मामला लंबित है। इसी तरह 2400 Sahayak अवर निरीक्षक और 200 अवर निरीक्षक को High Level Post का प्रभार दिया जाना है। इन Officers के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
Bihar Police Daroga Bharti 2023 | Apply |
---|---|
Apply Online | Notify Soon (Link Not Active) |
Main Website | Official Link |
Our Telegram Channel | Join Now |
Important Notice :-
Friday को police मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ASG मुख्यालय JS गंगवार ने कहा कि 6 September को 2685 सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक (ASI) की responsibility दी गई थी। आठ September को 3279 योग्य सहायक अवर निरीक्षक को अवर निरीक्षक ( Daroga) का प्रभार दिया गया। अब1168 दारोगा को Inspector की responsibility दी गई है।