गलत तरिके से एग्जाम हॉल में घुसने के बाद 2 साल तक परीक्षा के लिए निष्कासित किया जाएगा :
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट एग्जाम में एग्जाम हॉल में घुसने का टाइमिंग सुबह का 9:00 तक है और दोपहर का 1:30 बजे तक है तो इस स्थिति में अगर आप लेट हो जाते हैं और आप गलत तरीके से या अवैध तरीके से एग्जाम हॉल में घुसने का कोशिश करते हैं तो इस स्थिति में Criminal Trespass के तहत आपको 2 साल के लिए एग्जाम से निष्कासित किया जाएगा आप 2 साल तक एग्जाम नहीं दे पाएंगे।
गलत तरीके से या फिर अभी तरीके से घुसने का मतलब :
अगर आपको परीक्षा केंद्र में जाने में विलंब हो जाता है और आप गेट खुद के अंदर घुसने का कोशिश करते हैं या फिर तलत और के अंदर घुसने का कोशिश करते हैं तो यह सारी बातें अवैध तरीके में आ जाते हैं अगर आप पर एक बार यह Act लागू हो जाता है फिर आप कितना भी धारण कर ले कितना भी विद्रोह कर ले इससे कोई भी कार्रवाई पर फर्क नहीं पड़ेगा।
समय पर अपने एग्जाम हॉल पर पहुंचे BSEB 2024
आप लोगों से आग्रह करना चाहूंगा आप लोग एग्जाम देने अपने घर से कम से कम डेढ़ घंटा या दो घंटा पहले निकले और एग्जाम हॉल पर एक घंटा पहले जाने की कोशिश करें ताकि आपके एग्जाम में कोई भी इसका असर ना हो आपका एग्जाम ना छूटे या फिर आपके अंदर घुसने में विलंब ना हो।