Bihar Board Compartmental Exam Form And Scrutiny Form Apply Here
दोस्तों बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा का कंपार्टमेंटल एग्जाम फॉर्म और स्क्रुटनी का फॉर्म भाराइ शुरू हो चुका है आज हम आप सबको इन दोनों फॉर्म को भरने का तरीका बताएंगे और यह भी बताने वाले हैं कि कौन कंपार्टमेंटल फॉर्म को भरेगा और कौन स्क्रुटनी फॉर्म को भरेगा और साथ में इन दोनों फॉर्म का लिंक भी आपको हम देंगे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका मन में जो भी संदेश रहेगा वह दूर हो जाएगा तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन छात्र कौन सा फॉर्म भरेंगे।
Who will Fill Compartmental Exam Form Inter 2024
तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते हैं कंपार्टमेंटल एग्जाम फॉर्म के बारे में इस फॉर्म को सिर्फ वही छात्र भरेंगे जिनका परीक्षा छूट गया था या फिर एग्जाम के दो Subjects में फेल हुए हैं मतलब कि अगर आप किसी कारण वश आपका कोई भी एग्जाम छूट गया है मिनिमम दो सब्जेक्ट की बात यहां पर मैं कर रहा हूं दो से ज्यादा अगर आपका छूट गया है तो फिर आप अगले साल के लिए रेडी रहेंगे अगर आपका मिनिमम दो subjects में फेल हुए हैं या फिर आप एग्जाम देने में असफल रहे हैं तो आप कंपार्टमेंटल फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Who Will Fill Scrutiny inter form 2024 bseb
दोस्तों चलिए आपको बताते हैं कि स्क्रुटनी का फॉर्म कौन से छात्र अप्लाई कर सकते हैं तो इसके लिए मैं आपको बताना चाहूंगा अगर आपका रिजल्ट आया है और आप अपने Marks से संतुष्ट नहीं है मतलब की आपको ऐसा लग रहा है कि मेरे किसी सब्जेक्ट में मार्क कम है तो आप उसे सब्जेक्ट को लेकर स्क्रुटनी का फॉर्म भर सकते हैं स्क्रुटनी का मतलब यह हुआ कि आप अपनी कॉपी की दोबारा जांच के लिए अप्लाई कर रहे हैं हो सकता है इसमें आपका मार्ग कम भी हो सकता है या फिर ज्यादा भी हो सकता है तो इस फॉर्म को भरने से पहले आप सोच समझ के भरिएगा।
Compartmental & Scrutiny | BSEB inter 2024 |
---|---|
Compartmental Exam Form Download | Art Form (Download) Science Form (Download) Commerce (Download) Vocational Form (Download) |
Scrutiny Form | Apply Here |
Apply Here Bseb inter compartment & scrutiny form 2024
हमने आपको कंपार्टमेंटल और स्क्रुटनी के फार्म से रिलेटेड सारी जानकारी आपको बता दी है कि कौन से छात्र इस फॉर्म को भरेंगे कौन से छात्र इस फॉर्म को नहीं भरेंगे तो आप कृपया पुर पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आपको समझ में आए और अगर आपको समझ में आता है तो कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा उन छात्रों तक इस पोस्ट को पहुंचाने का जो कि इस फॉर्म को भरना चाहते हैं।