Bihar Board Matric Compartmental & Special Exam Routine 2024
दोस्तों अभी-अभी बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया है रूटिंग के अनुसार आप जितने भी सब्जेक्ट आपका छूटा हुआ है उन सब का आप एग्जाम दे पाओगे और एग्जाम का तिथि 5 May से 11 May तक रखा गया परीक्षा को दो पाली में रखा गया है पहली पाली का समय 9:30 से 12:15 तक है और दूसरी पाली का समय दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक है और सारी डिटेल आपको इस रूटीन में देखने को मिल जाएगा रूटिंग को हमने इस पोस्ट में डाल दिया है।
नोट:- दोस्तों यह जो रूटिंग का फोटो आप देख रहे हैं इस पर आप क्लिक करोगे तो आप इसे अच्छे तरीके से देख पाओगे हालांकि पोस्ट में थोड़ा सा धुंधला दिख रहा है लेकिन क्लिक करने के बाद इसे अच्छे तरीके से यार देख पाओगे।
Download Bihar Board Matric Compartmental Exam Routine 2024
दोस्तों या कोई फेक रूटिंग नहीं है या बिहार बोर्ड की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया गया था उसे रूटिंग को हमने इस पोस्ट में इंक्लूड किया है आप देख पा रहे होंगे किस दिन आपका कौन सा एग्जाम है सारा डिटेल इस रूटीन में आपको देखने को मिल जाएगा और बने रहे हमारे स्टडी तक वेबसाइट के साथ हम रिजल्ट को देखने में भी आपकी पूरी मदद करेंगे।