Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024 1st Division And 2nd Division Online Apply
दोस्तों बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में जितने भी लोग फर्स्ट डिवीजन और सेकंड डिवीजन के साथ पास हुए हैं उन सबके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी आ चुकी है स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना चालू हो चुका है फर्स्ट डिवीजन (Sc/St) वाले को ₹10000 की राशि उसके बैंक अकाउंट में दी जाएगी और सेकंड डिवीजन (Only Sc) को ₹8000 की राशि उसके बैंक अकाउंट में दी जाएगी।
महत्वपूर्ण सूचना :-
1. जितने भी छात्र फर्स्ट डिवीजन और सेकंड डिवीजन के साथ पास हुए हैं उन सभी को मैं बताना चाहूंगा जो भी बैंक अकाउंट अपने दे रखा है तो सबसे पहले आपका काम है कि अपने बैंक अकाउंट में जाकर दो चीजों को आपको चेकअप करना पड़ेगा सबसे पहले आपका बैंक अकाउंट में आधार लिंक है कि नहीं है क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि कभी-कभी बैंक में से आधार लिंक अनलिंक हो जाता है तो स्थिति में हमें दोबारा लिंक करना पड़ता है।
2. और आपके बैंक अकाउंट में आधार से लिंक Enable होना कुछ लोगों का Confusion मैं दूर करना चाहूंगा कि आधार Seeding अलग चीज है और आधार से बैंक अकाउंट लिंक अलग चीज है आपको दोनों चीजों का चेकअप आपको अपने बैंक अकाउंट में जाकर करना होगा जैसे ही आप कंफर्म हो जो कि दोनों चीज मेरा ठीक है तो आप निश्चिंत हो जाओ।
Bihar Scholarship Form Apply | 2024 |
---|---|
Matric Pass Protsahan Rashi Apply Online |
Apply |
Join Group For More Update | Join |
Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi Form Online Apply 2024
इस फॉर्म को भरने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं दिया गया है और इस फॉर्म की अंतिम तिथि 15 May 2024 तक है आवेदन करने के लास्ट स्टेप पर सब कुछ सावधानीपूर्वक जांच कर ले की मोबाइल नंबर आधार कार्ड सारा कुछ सही है कि नहीं उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और अपना यूजर आईडी पासवर्ड आधार कार्ड यह सब कोई भी डिटेल किसी से शेयर ना करें।