Bihar Polytechnic And Paramedical Form Online Apply 2024 Pe/Pm/Pmm
दोस्तों हर साल की तरह इस साल भी बिहार पॉलिटेक्निक एवं पैरामेडिकल का फॉर्म निकल चुका है जिसकी सारी डिटेल मैं आपको इस पोस्ट में देने वाला हूं तो पोस्ट को ध्यान से पड़ेगा ऊपर से नीचे तक और कैसे अप्लाई करना उसका लिंक भी मैं आपको इस पोस्ट में दे दूंगा सबसे पहले हम जान लेते हैं की इनमें कौन-कौन से कोर्स है (Pe) polytechnic engineer, (Pm) (Pmm) Para Medical, इसका अप्लाई करने का अंतिम तिथि 11 May 2024 तक है
How To Apply polytechnic and paramedical bihar form 2024
दोस्तों अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा रजिस्टर करने के बाद आप अपना सारा डॉक्यूमेंट के साथ जब रजिस्टर कर लेते हैं तो आप लोगों करके उसको दोबारा एडिट भी कर सकते हैं और जैसे ही सब कुछ सही तरीके से ऐड हो जाए तो उसके बाद इसका पेमेंट आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं चल जान लेते इसमें कितना फीस किस जाति को लगने वाला है इसमें फीस सिलेबस ग्रुप के हिसाब से स्टूडेंट को Application फीस भरना पड़ता है
• 1st Syllabus Group
General/BC/EBC - 750/-
SC/ ST/ DQ- 480/-
• 2nd Syllabus Group
General/BC/EBC - 850/-
SC/ ST/ DQ- 530/-
• 3rd Syllabus Group
General/BC/EBC - 950/-
SC/ ST/ DQ- 630/-
• 4th Syllabus Group
General/BC/EBC - 1150/-
SC/ ST/ DQ- 730/-
How To Apply polytechnic and paramedical bihar Exam Form Apply 2024
बिहार पॉलिटेक्निक का एग्जाम 22 जून को होगा और पैरामेडिकल का एग्जाम 23 जून को होगा पॉलिटेक्निक का फॉर्म अप्लाई कर रहे हो तो आपका उम्र कम से कम 19 साल से ऊपर होना चाहिए और अगर आप पैरामेडिकल का फॉर्म अप्लाई कर रहे हो तो कम से कम आपका उम्र 17 साल से ऊपर होना चाहिए चलिए जानते हैं अप्लाई करने के लिए आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है।
1. Photo
2. signature
3. Mobile Number
4. Email I'd
5. Matric merksheet/certificate
6. Inter marksheet/certificate
7. Caste Certificate
Bihar Polytechnic and paramedical Form Apply | 2024 |
---|---|
Apply Online | Registration / Login |
Join Group For More Update | Join |
Qualification:-
पॉलिटेक्निक इंजीनियर (पीई):- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से कम से कम 35% अंकों के साथ 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
अंशकालिक पॉलिटेक्निक इंजीनियर (पीपीई):- 10वीं कक्षा/समकक्ष परीक्षा पास के साथ 2 साल का आईटीआई कोर्स पास।
पैरा मेडिकल डेंटल (पीएमएम):- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
पैरा मेडिकल (पीएम):-
फार्मेसी में डिप्लोमा के लिए - गणित या जीव विज्ञान विषय के अलावा भौतिकी, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ इंटरमीडिएट विज्ञान या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
जी.एन.एम.:- विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान) और अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 40% अंकों के साथ 10+2/12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। (एससी/एसटी के मामले में 5% की छूट दी जाएगी)। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
ए.एन.एम.:- 10+2/ इंटरमीडिएट परीक्षा कम से कम 40% अंकों के साथ उत्तीर्ण और अंग्रेजी विषय।