How To Create IRCTC Account
दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है IRCTC का अकाउंट बनाने में सभी यूजर को प्रॉब्लम आता है और सबसे ज्यादा प्रॉब्लम IRCTC के अकाउंट को Create करने में User Id और Password को सही तरीके भरने में आती है जब तक आप सही तरीके से अपना यूजर नेम और पासवर्ड को नहीं भरते हैं तब तक आपका IRCTC का अकाउंट क्रिएट नहीं होता है।
दोस्तों आज इस ब्लॉक के माध्यम से आप सभी को IRCTC का अकाउंट Example के साथ आपको भरना सिखाएंगे और आपका अकाउंट सही तरीके से बनाने का तरीका बताएंगे।
दोस्तों हमने इस फोटो में सब कुछ डिटेल के साथ बताया है Important:- सबसे पहले नंबर में आपको अपना (1) मोबाइल नंबर डालना है दूसरे नंबर में आपको (2) अपना ईमेल आईडी डालना है और तीसरे नंबर में जो (3) यूजर नेम डालने का ऑप्शन है उसमें आपको आपके नाम का पांच अक्षर और चार अक्षर अपने मोबाइल नंबर का डालना है । (4) और चौथी और पांचवें नंबर में आपको पासवर्ड डालने का ऑप्शन है पासवर्ड में सबसे पहला अक्षर कैपिटल होना चाहिए उसके बाद चार अक्षर स्मॉल डालना है फिर आपको तीन नंबर डालना होगा मिनिमम आपका पासवर्ड 8 डिजिट का होना चाहिए।
IRCTC Account Kaise Banaye
पासवर्ड डालने के बाद आपको फर्स्ट नाम में अपना पहला नाम डालना है और लास्ट नेम में आपको अपना टाइटल डालना है उसके बाद आपको अपना जेंडर सेलेक्ट कर लेना मेल या फिर फीमेल उसके पास आपको अपना कंट्री सेलेक्ट करना है कंट्री सेलेक्ट करने के बाद आपको एक क्वेश्चन कोई सा सेलेक्ट करना पड़ेगा क्वेश्चंस सेलेक्ट करने के बाद उसके आगे में जो बॉक्स है उसमें उसका आंसर डालना पड़ेगा और हां एक बात और सारे डिटेल को फुल करने के बाद आपको सबसे पहले काम करना है उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है आंसर डालने के बाद आपको अपना ऑक्यूपेशन मतलब कि आपका जो काम है वह आप सेलेक्ट कीजिए आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट सेलेक्ट कर सकते हैं बिजनेसमैन है तो बिजनेस सेलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद आप शादीशुदा है तो मेरिट सेलेक्ट कर सकते हैं या फिर शादीशुदा नहीं है तो अनमैरिड सेलेक्ट कर सकते हैं यह था फर्स्ट स्टेप फर्स्ट स्टेप में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम आता है इसको मैं फिल अप करना सिखा दिया है।
IRCTC id Kaise Banaye
दोस्तों सबसे ज्यादा जो इसमें दिक्कत रहता है वह यूजर नेम और पासवर्ड में रहता है यह दोनों अगर आप सही तरीके से रख लेते हो तो उसके बाद जो भी डिटेल है वह आसानी से आप Fill कर सकते हो मैं इमेज में एग्जांपल के साथ सब कुछ सही तरीके से भरने का तरीका बता दिया है आप इस ब्लॉक में दिए गए फोटो को देखकर आप अपना अकाउंट आसानी से बना सकते हैं।
जब आप फर्स्ट स्टेप कंप्लीट कर लेते हो तो दूसरे स्टेप में आपको अपना एड्रेस भरने का ऑप्शन आता है एड्रेस कैसे भरा जाता है उसका भी मैं इस पोस्ट में स्क्रीनशॉट डाल दिया है और सेम टू से आपको तीसरी स्टेप में भी से एड्रेस आपको डालकर रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ऊपर में क्या अच्छा वाला ऑप्शन होगा सेम टू से कैप्चा पहले डालना होगा उसके बाद रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना रजिस्टर करने के बाद आपका रजिस्टर सक्सेसफुली हो जाएगा उसके बाद जब आप उसे यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लोगों करोगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी वेरीफिकेशन करना होगा वेरिफिकेशन करने के बाद आपका आईआरसीटीसी का अकाउंट आसानी से बन जाएगा।